Published on October 24, 2021 9:00 pm by MaiBihar Media

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवे चरण के अंतर्गत आज सीवान में भी मतदान हुआ। इस दौरान सीवान के पचरुखी प्रखंड के नवरंगा मध्य विद्यालय तरवारा में बोगस वोटिंग के बाद पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बूथ नंबर 191, 192 और 193 पर रविवार की दोपहर दो बजे बोगस वोटिंग का आरोप मारपीट शुरू हुई।

मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों ने थाना में काटा जमकर बवाल

इस बोगस वोटिंग का आरोप लगाकर चार मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों ने जीबीनगर थाने में जमकर बवाल काटा। करीब ढ़ाई बजे आक्रोशित लोग थाने में पहुंचे और व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने थाने का घेराव भी किया। पुलिस ने जब उनकी बात नहीं मानी तो आक्रोशितों ने थाने में तोड़-फोड़ और पत्थरबाजी शुरू कर दी। वहीं, इधर राज्य चुनाव आयोग ने बोगस वोटिंग को लेकर कहा है कि इसपर कार्रवाई की जाएगी।

क्या था मामला

यह भी पढ़ें   मुजफ्फरपुर : अस्पताल में बंदी की मौत, परिजनों ने कहा- पुलिस की पिटाई से गयी जान

आपको बता दें कि थाना पर बवाल काट रहे और प्रशासन के खिलाफ नारा लगा रहे लोग बूथ नंबर 191 और 192 की वोटिंग रद्द करने की मांग कर रहे थे। सभी इस बात को लेकर नाराज थे कि नवरंगा मध्य विद्यालय में मुखिया प्रत्याशी के समर्थक वोट छाप रहे हैं, लेकिन इसकी शिकायत करने पर भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। पचरुखी अंचलाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारी भी अनेदखी कर रहे हैं।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.