Published on October 24, 2021 9:23 pm by MaiBihar Media
विशेष दर्जा खत्म होने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को भगवतीनगर में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा है कि अब जम्मू-कश्मीर के विकास में कोई खलल नहीं डाल पाएगा। साथ ही महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला के परिवार को निशाना साधा और कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों की दादागिरी नहीं चलेगी।
गौरतलब हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कहा, अनुच्छेद 370 और 35ए हटने से जम्मू-कश्मीर के लाखों नागरिकों को उनके अधिकार प्राप्त हुए। अब हर गांव, हर तहसील, हर जिले में पंचायत बनी है। पहले सिखों, खत्री, महाजनों को भूमि खरीदने का अधिकार नहीं था। गुर्जरों और पहाड़ियों को आरक्षण नहीं मिलता था। अब भारतीय संविधान के सारे अधिकार सभी को मिलने वाले हैं।
इतना ही नहीं शाह ने विपक्षियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि कल ये तीन परिवार वाले मुझसे सवाल पूछ रहे थे कि क्या देकर जाओगे? भाई मैं तो हिसाब लेकर आया हूं कि क्या देकर जाऊंगा। मगर 70 साल तीन परिवार वालों ने जम्मू-कश्मीर में राज किया, आपने क्या दिया इसका हिसाब लाओ। आज जम्मू-कश्मीर हिसाब मांग रहा है।