Published on October 21, 2021 8:57 pm by MaiBihar Media
फिल्म जगत के हाईप्रोफाइल क्रूज ड्रग मामले में गुरुवार को एनसीबी ने अभिनेता शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ पहुंचे। जहां उन्होंने आर्यन के एजुकेशनल और मेडिकल रिपोर्ट्स को जमा करने को कहा। साथ ही आर्यन से जुड़े तमाम इलेक्ट्रॉनिक्स गजेट जमा करने को भी कहा। इसके बाद एनसीबी के अफसर एक अन्य अभिनेता चंकी पांडे के घर भी गए। चंकी पांडे की बेटी अभिनेत्री अनन्या को सवाल-जवाब के लिए दफ्तर तलब कर आए।
पिता शाहरुख से मिलकर रो पड़े आर्यन
मामले अनन्या शाम को एनसीबी की दफ्तर भी पहुंची और एनसीबी के सवालों का जवाब भी दिया। बताते चलें इससे पहले बुधवार को अभिनेता शाहरुख खान भी आर्थर रोड जेल में बेटे से मिलने पहुंचे। जहां शाहरुख ने अपने बेटे से करीब 20 मिनट बातचीत की थी, तब आर्यन अपने पिता से मिलकर फूट-फूट कर रो पड़े थे।
कई नामी लोगों से भी हो सकती है पूछताछ
दरअसल, जांच में एनसीबी की टीम को आर्यन और अनन्या के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत में ड्रग्स से जुड़े किसी गंभीर मुद्दे का पता चला। इसी के बाद बाद अनन्या से पूछताछ शुरू हुई है। वे इसके लिए गुरुवार को दोपहर बाद एनसीबी के मुंबई स्थित एनसीबी के दफ्तर पहुंची। उनके साथ चंकी पांडे भी थे। एनसीबी सूत्रों की मानें तो अभी इस सिलसिले में और कई नामी लोगों से पूछताछ हो सकती है।
आर्यन समेत अबतक 20 लोग गिरफ्तार
आपको बता दें कि क्रूज ड्र्ग्स केस मामले में आर्यन खान सहित कुछ अन्य लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया था। अब तक इस मामले में कुल 20 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें दो नाइजीरियाई भी हैं। जिसके बाद एनसीबी ने कोर्ट में कहा भी है कि आर्यन को जमान नहीं दी जाए क्योंकि ये लोग पहुंच वाले लोग हैं और साबूतों के साथ छोड़ छाड़ कर सकते हैं।
26 को जमानत पर हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
आपको बता दें कि आर्यन की जमानत अर्जी बुधवार को विशेष अदालत ने खारिज कर दी। हालांकि इस फैसले के खिलाफ आर्यन की ओर से बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की गई है। इस पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। ऐसे में पांच दिन और आर्यन को अभी जेल में ही रहने होंगे।