अगर आप टीवी पर ज्याद समय बिताते है तो यह आपके लिए अब महंगा सबित होने वाला है। अपकी जेब पर पहले से ज्यादा बोझ बढ़ने वाला है। एक दिसंबर से जी, स्टार, सोनी, वॉयकॉम 18 जैसे प्रमुख चैनल ने अपने कुछ चैनल का किराया बढ़ा रहे हैं। इससे ग्राहकों को 50 प्रतिशत तक ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे।

पहले ही ट्राई ने जारी कर दिया था एनटीओ
ट्राई का नया टैरिफ ऑर्डर लागू होने से दाम बढ़ रहे हैं। ट्राई ने मार्च 2017 में टीवी चैनल्स की कीमतों को लेकर एनटीओ जारी किया था। उसके बाद एक जनवरी, 2020 को एनटीओ जारी हुआ। इसके चलते सभी नेटवर्क एनटीओ के अनुसार चैनलों के दाम बदल रहे हैं।

चयन और भुगतान का विकल्प देगा एनटीओ
ट्राई का मानना है कि एनटीओ 2.0 दर्शकों को उन चैनलों के चयन और भुगतान का विकल्प देगा, जिन्हें वे देखना चाहें। पहले ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क के बुके में शामिल चैनल की मंथली वैल्यू 15-25 रुपए के बीच होती थी।

यह भी पढ़ें   16 दिसंबर से मांगलिक और शुभ कार्यों पर फिर से लग जाएगा ब्रेक

ज्यादातर चैनल सिर्फ 12 रुपए में देने से हो रहा नुकसान
नए टैरिफ ऑर्डर में न्यूनतम मूल्य 12 रुपए तय है। ऐसे में नेटवर्क को ज्यादातर चैनल सिर्फ 12 रुपए में देने से नुकसान हो रहा है। इससे निबटने के लिए ही चैनल्स बुके से बाहर करने का रास्ता निकाला गया है।

कलर्स, सोनी जैसे चैनल के लिए 50 फीसदी तक ज्यादा चुकाने होंगे
स्टार प्लस, कलर्स, जी टीवी, सोनी और कुछ रीजनल चैनलों के लिए दर्शकों को 35 से 50 फीसदी तक ज्यादा देने होंगे। जैसे स्टार और डिज्नी इंडिया चैनल जो अब तक, 49 रुपए महीने में थे, अब उनके लिए 69 रुपए खर्च करने हांेगे। ऐसे ही सोनी के लिए हर महीने 39 की जगह अब 71 रुपए खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़ें   सड़क हादसे में सीवान के दो और गोपालगंज के एक युवक की मौत

जी नेटवर्क के लिए लिए 39 रुपए की जगह 49 रुपए देने होंगे
जी नेटवर्क के लिए लिए 39 रुपए की जगह 49 रुपए और वायकॉम18 चैनलों के लिए 25 रुपए की जगह 39 रुपए प्रति माह खर्च करने होंगे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.