केरल में भारी बारिश और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है और पांच लापता बताए जा रहे हैं। बचाव में तीनों सेनाएं, एनडीआरएफ की 11 टीमें तैनात हैं। उनकी तलाश की जा रही है। मरने वालों में से 12 लोगों की मौत कोट्टयम और पांच अन्य की इडुक्की में हुई है। बताया जा रहा है कि इडुक्की जिले में तीन बच्चों के शव मशक्कत के बाद मलबे में से निकाले गए। चार, सात और आठ वर्ष उम्र के तीनों बच्चों एक दूसरे को पकड़े हुए थे।
वहीं, कोट्टयम जिले से परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। इनमें 10 से 14 साल की परिवार की तीन बेटियां, एक पुरुष और दो महिलाएं हैं।
80 लोगों को सेना ने सुरक्षित निकाला
वायु सेना और नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने बाढ़ से घिरे इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। एनडीआरएफ के दलों ने सुबह पठनमथिट्टा जिले में जलभराव वाले इलाकों में फंसे करीब 80 लोगों को बचाया। राहत सामग्री भी गिराई है। बाढ़ प्रभावितों के लिए 105 राहत शिविर बनाए गए हैं। केरल के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जल आयोग के हवाले से बताया है कि राज्य में सात बांधों में जलस्तर बढ़ रहा है।
दो दिनों से भारी बारिश के कारण हुआ भूस्खलन
इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि रविवार को बारिश और बाढ़ के पानी में कमी आने पर बचाव तेज हुआ। बचाव दल ने रविवार को ज्यादातर शव मलबे में से निकाले। पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कारण केरल के कई जिलों में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की स्थिति बनी। इन क्षेत्रों में तीनों सेनाओं के साथ ही एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की 11 टीमें राहत, बचाव कार्य में जुटी हैं।
केरल के अलावा इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
केरल के जहां 11 जिलों में ऐलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में रविवार को भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया और लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेज बारिश का अनुमान जताया है।