Published on October 17, 2021 3:23 pm by MaiBihar Media
केरल में भारी बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से अबतक करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग लापता हैं। राज्य मंत्री वी.एन.वासवन ने कोट्टयम में बारिश की वजह से हुए भूस्खलन और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। वहीं, मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों को सुरक्षापूर्व निकालने का आश्वासन दिया है। वहीं, वायु सेना ने भी जानकारी दी है कि केरल में बाढ़ से प्रभावित ज़िलों में राहत बचाव कार्यों के लिए मीडियम-लिफ्ट हेलीकॉप्टरों को शामिल किया गया है।
नदियों का बढ़ा जलस्तर
गौरतलब हो कि केरल के इडुक्की में तेज़ बारिश की वजह से कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। केरल मौसम विभाग ने राज्य पठानमथिट्टा, कोट्टायम,एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, कई ज़िले भारी बारिश से प्रभावित है। बारिश के बाद कोल्लम ज़िले में कल्लड़ा नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
इन 11 जिलों में येलो अर्लर्ट जारी
वहीं, इससे अलग भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के 11 ज़िलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और कोझीकोड में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया।
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि हम भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों में स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करेगी। बचाव कार्यों में सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल(एनडीआरएफ) की टीमों को पहले ही भेजा जा चुका है। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।
वहीं, राज्य में हो रही भारी बारिश पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य के लोगों को बारिश से बचने के लिए सभी सावधानियां बरतने का अनुरोध किया गया है। आगे जानकारी देते हुए कहा है कि पूरे राज्य में 105 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और अधिक शिविर शुरू करने की व्यवस्था की गई है।
केरल के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि कोट्टयम ज़िले के कोट्टक्कल इलाके में राहत बचाव कार्य जारी है।