Published on October 14, 2021 11:05 am by MaiBihar Media
देशभर में उत्पन्न कोयले की कमी से बिजली संकट को दूर करने में सरकार जुटी हुई है। इसकी जानकारी खुद कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिया है। उन्होंने बुधवार को कहा है कि ताप बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति मंगलवार को 20 लाख टन को पार कर गई है। हम बिजली संयंत्रों में कोयले का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने के लिए कोयले की आपूर्ति बढ़ा रहे हैं।
मंत्री ने माना कि बिजली संयंत्र को कम मिल रही कोयला
आगे उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न बिजली संयंत्र इस समय कोयले की कमी से जूझ रहे हैं। इसके कारण बिजली का संकट पैदा हो गया है। कई जगह कटौती करनी पड़ रही है। सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के नेशनल पावर पोर्टल के अनुसार कई राज्यों में प्लांट्स अपनी क्षमता से कम बिजली उत्पादन कर रहे हैं।
दशहरा के बाद बढ़ेगा कोयले का उत्पादन
वहीं, कोल इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिन के दौरान बिजली स्टेशनों को कोयले की आपूर्ति पहले ही 16.2 लाख टन को पार कर गई है। कोयले का कुल उठाव 18.8 लाख टन हो गया है। जबकि इसका मासिक औसत 17.5 लाख टन है। इसके अलावा कोल इंडिया ने पिछले दो दिन के दौरान अपना उत्पादन भी बढ़ाकर 16 लाख टन किया है। कंपनी ने कहा है कि दशहरा के बाद उसका उत्पादन और बढ़ेगा, क्योंकि श्रमिक उस समय छुट्टियों के बाद काम पर लौटेंगे।