पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग शुक्रवार को संपन्न हो गई। वोटिंग के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि तीसरे चरण में भी महिला वोटरों का दबदबा रहा। इस चरण में 58.19 प्रतिशत वोटिंग हुई। बता दें कि तीसरे चरण का चुनाव निर्धारित राज्य के 35 जिलों के 50 प्रखंडों में कराया गया। जिसमें महिलाओं का वोट प्रतिशत 60.19 और पुरुष मतदाताओं का वोट प्रतिशत 56.19 रहा।

वोटिंग के दौरान 198 व्यक्ति गिरफ्तार : आयोग- वोटिंग प्रतिशत की जानाकरी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ.दीपक प्रसाद ने शुक्रवार को मतदान के बाद कहा कि शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न हुआ। किसी भी मतदान केन्द्र से हिंसा या किसी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना नहीं है। तीसरे चरण के मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम में कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 6 मामले ईवीएस की खराबी से संबंधित थे। इसके अलावा अपराह्न 3 बजे तक 198 व्यक्तियों को गिरफ्तार तथा 6 वाहनों के जब्त होने की सूचना प्राप्त हुई।

23128 पदों के लिए कराई गई वोटिंग

यह भी पढ़ें   पंचायत चुनाव में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान, 3294 अभ्यर्थी जीते निर्विरोध

आयोग ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 23128 पदों के लिए वोटिंग कराई गई। जिसमें मुखिया के 753 पदों के लिए वोटिंग हुई। कुल 81616 प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं, तीसरे चरण में वोटरों की कुल संख्या 5798379 थी। वोटिंग के लिए 6646 भवनों में 10634 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। पटना जिला में औसत 61.93 प्रतिशत मतदान की सूचना है। इसमें पुरुषों के मतदान का प्रतिशत 60.77 तथा महिलाओं का वोट प्रतिशत 63.08 रहा। सबसे अधिक 65.42 प्रतिशत मतदान गया जिला में हुआ। वहीं सबसे कम 49 प्रतिशत मतदान बक्सर जिला में होने की सूचना है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.