Published on October 9, 2021 11:31 pm by MaiBihar Media
बड़ी खबर लखीमपुर खीरी हिंसा से जुड़ी आ रही है। जहां बताया जा रहा है कि खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर है कि अब कल यानी रविवार को आशीष मिश्रा को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
क्राइम ब्रांच ने किया सवालों का बौछार
मालूम हो कि इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने आशीष से 12 घंटे से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आशीष पर सवालों का बौछार होता रहा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आशीष से करीब 40 सवाल पूछे गए हैं।
जांच में सहयोग नहीं कर रहा मंत्री का बेटा
गिरफ्तार करने के बाद DIG उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद हमने पाया कि वे (आशीष मिश्रा) सहयोग नहीं कर रहे। विवेचना में कई बातें बताना नहीं चाहते। इसलिए हम उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं।
मंत्री के इस्तीफे पर अड़ा किसान मोर्चा
आपको बता दें कि विगत दो दिन पूर्व यह खबर आई कि लखीमपुर खीरी में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत मामले में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंत्री की इस्तीफे और बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए छह दिन का अल्टीमेटम भी दिया है। हालांकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। वे जांच के लिए तैयार है। हालांकि आज यानी शनिवार को भी संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस वार्ता किया और मंत्री को इस्तीफा देने की मांग की। साथ ही को रेल रोको का आह्वान किया।