Published on October 5, 2021 8:31 pm by MaiBihar Media
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन समेत सभी गिरफ्तार लोगों को सोमवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने मामले की जांच को जरूरी बताया। साथ ही एनसीबी की हिरासत की तारीख सात अक्टूबर तक बढ़ा दी गई। वहीं, खबर यह भी आ रही है। इस मामले में आर्यन के एक दोस्त को एनसीबी ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
क्रूज कंपनी के साथ मैनेजमेंट कंपनी से भी होगी पूछताछ
बताया जा रहा है कि एनसीबी क्रूज कंपनी के साथ ही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ करेगी। हालांकि जांच से पहले ही क्रूज कंपनी ने कहा था कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। उसने निजी कार्यक्रम के लिए दिल्ली स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी केनप्लस ट्रेडिंग को जहाज किराए पर दिया था।
शाहरुख के घर की तलाशी ले सकती है एनसीबी
सूत्र बताते हैं कि जहाज के लौटते ही एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने करीब छह घंटे तक उसकी फिर तलाशी ली। एनसीबी शाहरुख खान के घर पर भी तलाशी ले सकती है। आर्यन खान ने पूछताछ में बताया कि वह चार साल से ड्रग्स ले रहा था। ब्रिटेन, दुबई और दूसरे देशों में रहते हुए भी उसने ड्रग्स ली थी। बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान और पिता शाहरुख खान से फोन पर बात कराए जाने के दौरान वह रो पड़ा।