Published on October 3, 2021 9:26 pm by MaiBihar Media
राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव द्वारा लगाए गए आरोप पर जवाब दिया। पिता लालू यादव को बंधक बनाये जाने के लगाये गये आरोपों को दरकिनार करते तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि यह आरोप राजद अध्यक्ष लालू यादव के व्यक्तित्व से मैच नहीं करता। यह पूछने पर कि क्या बड़े भाई तेजप्रताप यादव पार्टी और परिवार से नाराज चल रहे हैं, तेजस्वी ने कुछ नहीं कहा। तेजप्रताप का नाम भी नहीं लिया।
लालू का व्यक्तित्व ऐसा नहीं
तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव बिहार के लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहे और केंद्र में भी मंत्री रहे हैं। देश के दो प्रधानमंत्रियों को कुर्सी पर बैठाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने ही धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिये पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार किया था। लालू जी का व्यक्तित्व ऐसा है कि कोई उन्हें बंधक बना ही नहीं सकता है।
न तेज प्रताप यादव का लिया नाम न अपने आरोपों पर दिया जवाब
तेजस्वी यादव से तेज की नाराजगी पर सवाल किया गया तो कन्नी काटकर निकल गए। वो दोहराते रहे कि लालू प्रसाद यादव के व्यक्तित्व से आरोप मेल नहीं खाता। न तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में कुछ कहा, न ही जवाब दिया। वहीं, इस मसले से ध्यान हटाने के लिये नीति आयोग की रिपोर्ट का जिक्र कर उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार थके हुए मुख्यमंत्री हैं। उनसे बिहार संभल नहीं रहा है।