पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 55.02 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग ने दी। आयोग ने बताया है कि 34 जिलों में हुए मतदान में से सर्वाधिक वोटिंग गया में 63.50 फीसदी हुई। वहीं, सबसे कम वोटिंग सारण में 43.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
महिलाओं ने सबसे अधिक वोट – सबसे खास बात यह है कि सभी 34 जिलों में महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया और अपने मतों का डाला। आयोग ने बताया कि दूसरे चरण में पटना जिला के पालीगंज में वोटिंग कराई गई। वहां औसत 53.34 प्रतिशत रहा। पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 52.92 और महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 53.75 रहा।
दूसरे चरण में 3294 अभ्यर्थी जीते निर्विरोध
दूसरे चरण में कुल 692 पंचायतों में सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच और सपरंच के 21131 पदों के लिए चुनाव कराए गए। दूसरे चरण में 70805 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 33868 पुरुष अभ्यर्थी और 36937 महिला अभ्यर्थी मैदान में हैं। वहीं, दूसरे चरण में 3294 अभ्यर्थी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं और 310 पद रिक्त रह गए हैं। मतदान के लिए 6579 भवनों में 9686 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। मतगणना 1 एवं 2 अक्टूबर को होगी।
34 जिला में कितना प्रतिशत हुई वोटिंग
पटना-53.34, बक्सर-57.25, रोहतास-60.25, भोजपुर-51.35, नालंदा-56.18 , कैमूर-59.25, औरंगाबाद-61, गया-63.50, नवादा-56.12, जहानाबाद-59.48, अरवल-61.60, सारण-43.44, सीवान-63.25, गोपालगंज-52.48, मुजफ्फरपुर-55.35, वैशाली-58.28, पूर्वी चंपारण-53.45, पश्चिम चंपारण-50.38, सीतामढ़ी-49.75, भागलपुर-57, बांका-53.25, मधुबनी-52.74, समस्तीपुर-53.44, दरभंगा-51.28, सहरसा-49.05, मधेपुरा-47.50, पूर्णिया-46.75, सुपौल-62.66 , अररिया-52.16, कटिहार-58, मुंगेर-54.75, जमुई-58.25, बेगूसराय-54.75, खगड़िया-53.27
आपको बता दें कि तमाम आंकड़ा को देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ.दीपक प्रसाद ने मतदान को शांतिपूर्ण बताया है। बुधवार को मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों से किसी हिंसक घटना या अवैध गतिविधि की सूचना नहीं है। बक्सर के राजपुर में बूथ संख्या 101 पर पीठासीन पदाधिकारी पर गड़बड़ी के आरोप में प्राथिमिकी की गई है। वहीं, अररिया में एक बूथ पर पंच और सरपंच का मतपत्र खो जाने के कारण मतदानकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।