आईआईटी खड़गपुर द्वारा जेईई एडवांस-2021 की परीक्षा का आयोजन तीन अक्टूबर को होना है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। आईआईटी खड़गपुर के तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। इस परीक्ष में शामिल होने वाले विद्यार्थी अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा ऑनलाइन मोड में की जाएगी। एडवांस की एडमिट कार्ड के साथ एक डिक्लेरेशन फॉर्म भी जारी किया गया है। इसमें परीक्षार्थियों को कोरोना संबंधित अपनी जानकारी भरनी होगी।
15 तक जारी कर दिया जाएगा फाइनल आंसर की- गौरतलब हो कि परीक्षा के बाद परीक्षार्थी पांच अक्टूबर तक आंसर-की की जारी किया जाएगा, जिसे परीक्षार्थी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि जानाकरी के मुताबिक फाइनल आंसर 15 अक्टूबर तक जारी होगा और इसके बाद आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 से 16 अक्तूबर तक होगा। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 18 अकटूबर को आयोजित किया जाएगा। इसके परिणाम 22 अक्तूबर को जारी होंगे।
दो शिफ्ट में आयोजित की गई है परीक्षा
ऑनलाइन मोड में होने वाला यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होनी है। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। एडवांस की परीक्षा बहुत सख्ती से ली जाएगी। इसमें परीक्षार्थियों को कोविड के सारे प्रोटोकॉल फॉलो करने हैं। परीक्षार्थी अपने साथ एक पारदर्शी पानी की बोतल, पेन और पेंसिल ला सकेंगे।