Published on September 25, 2021 11:07 pm by MaiBihar Media
जहानाबाद में अफसरशाही की हनक देखने को मिली है। जिसका भाजपा के नेताओं ने आज यानी शनिवार को विरोध कर कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में बताया जा रहा है कि जहानाबाद डीडीसी मुकूल गुप्ता ने भाजपा नेताओं के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया है। जब वे इस मामले की सूचना थाना में दिए तो थाना में केस दर्ज भी नहीं किया गया।
क्या है डीडीसी पर आरोप– इस बाबत भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सतीश कुमार ने डीडीसी पर कार्यालय कक्ष में मारपीट, गाली देने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर बेइज्जत करने का आरोप लगाते हुए यहां सीजेएम के कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया है।
कैसे घटी घटना
उन्होंने एफआईआर में उल्लेख किया है कि वे जन सरोकार से जुड़े मसलों पर बात करने डीडीसी के कार्यालय पहुंचे थे। उनके कार्यालय पहुंचते ही डीडीसी आग बबूला हो गए और गाली-गलौज करते हुए अपने अनुसेवक से उनका मोबाइल छिनवा दिया और धक्का देकर बाहर निकाल दिया। कार्यालय से बाहर निकलते ही उन्होंने अपने कार्यालय सहायक अर्पणा कुमारी, सूचित्रा कुमारी व रमेश कुमार के साथ मिलकर घेर लिया और गाली देते हुए बोला कि भाजपा का बड़ा नेता बना है। उसके बाद भाजपा नेता को मारपीट कर आरोपियों ने उनके पॉकेट में रहे पांच हजार रुपए भी छिन लिए। उसके बाद वे नगर थाना गए जहां अधिकारी का केस लेने से इंकार कर दिया गया। अंतत: उन्होंने यहां सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद पत्र दायर कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानिए नेता ने दी यह प्रतिक्रिया– पार्टी नेता की पिटाई के मामले को सामने आने के बाद यहां जिले के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने तीव्र विरोध जाहिर किया है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य शशि रंजन ने उक्त पदाधिकारी पर सरकार से कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है। इतना ही नहीं उन्होंन यह भी कहा है कि डीडीसी का परफारमेंस जिले में काफी खराब रहा है। वे मनमानी तरीके से जिले में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। अंत में शशि रंजन ने यह भी कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें भी पीटा जाएगा।