Published on September 22, 2021 9:10 pm by MaiBihar Media

दरभंगा रेलवे स्टेशन से वाया बरौनी कोलकाता तक चलने वाली ट्रेन संख्या 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल बुधवार को रद्द कर दी गई। अचान रद्द करने के फैसले से इस ट्रेन में करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। खासकर यात्रा के लिए महीनों से अपनी बर्थ आरक्षित कर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ी। बहरहाल, ट्रेन रद्द किए जाने का करण पूर्व मध्य रेल की ओर से दिया गया।

इन ट्रेनों का बदला गया रूट
जिसमे बताया कि कोलकाता स्टेशन पर जल-जमाव के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। साथ ही यह भी बताया गया है कि रामपुर जं. पर नन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। जिसमे बरौनी जंक्शन होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें भी शामिल है।

यह भी पढ़ें   18 जून को निर्धारित 138 सहायक अंकेक्षक बहाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित

उन ट्रेनों में हावड़ा से 22 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बरेली-बरेली सिटी-लालकुआं के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि काठगोदाम से 23 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लालकुआं-बरेली सिटी-बरेली के रास्ते चलाई जाएगी। ठीक इसी तरह डिब्रूगढ़ से 22 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-बरेली कैंट-चन्दौसी-मुरादाबाद के रास्ते चलायी जायेगी।

जानिए किन दो ट्रेनों का लेट किया जाएगा परिचालन
जबकि श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 22 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुजा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा 22 एवं 24 सितम्बर, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 60 मिनट विलम्ब से चलायी जाएगी। वहीं, 21 एवं 23 सितम्बर, 2021 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी लालगढ़ से 240 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी ।इसी तरह 22 सितम्बर, 2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी अमृतसर से 100 मिनट विलम्ब से चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें   Tokyo Olympics शूटिंग : रूसी खिलाड़ी ने मारी बाजी, भारतीय खिलाड़ी मनु औऱ राही की सफर समाप्त
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.