जम्मू-कश्मीर के उरी में पिछले दो से तीन दिनों से सेना सर्च अभियान चला रहा है। इस बीच उधमपुर जिले में पटनीटॉप के पास घने जंगल में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश हुए चॉपर में दो पायलटों की मौत हो गई।  हादसा का वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है।

रक्षा मंत्रालय ने की पायलटों की मृत्यु की पुष्टि

मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार सुबह 10:30 से 10:45 बजे के बीच हुआ। मामले की जानकारी जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर शिवगढ़ धार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें   मां काली को लेकर छिड़े विवाद के बीच प्रधानमंत्री ने TMC पर कसा तंज

आगे प्रवक्ता ने दुर्घटनाग्रस्त सेना चॉपर के बारे में बताया कि इसमें ही पायलट- मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।

उरी में चल रहे सर्च अभियान से से नहीं है कोई लेना-देना

दुर्घटनाग्रस्त चॉपर के बाद उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने मारे गए पायलटों को श्रद्धांजलि दी। सेना की उत्तरी कमान ने भी पायलटो को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उधर, उरी में जारी सर्च अभियान से इस घटना का कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि उरी में आतंकियों के घुसपैठ के बाद सेना के अलग टीम ने सर्च अभियान चला रहा है।

यह भी पढ़ें   राज्यसभा में सांसदों के निलंबन को रद्द करने का अनुरोध खारिज, राहुल बोले- माफी किस बात की?
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.