Published on September 16, 2021 10:17 pm by MaiBihar Media
भारतीय तटरक्षक जहाज (Indian Coastguard Ship) राजरतन ने एक निगरानी मिशन के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है। खबर है कि इस मिशन के दौरान भारतीय जल क्षेत्र में मौजूद 13 चालक दल के साथ पाकिस्तानी ‘आल्लाह पवाकल’ नाव को पकड़ा है। इस बाबत गुजरात के पीआरओ डिंफेस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि नाव को आगे की जांच के लिए गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के ओखा लाया गया है।
वहीं, इस बाबत जारी विज्ञप्ति में कहा कि एक निगरानी मिशन के दौरान 14 सितंबर की रात को भारतीय तटरक्षक जहाज राजरतन ने पाकिस्तानी नाव समेत 13 चालकों को भारतीय जल क्षेत्र में पकड़ा है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इसकी जानकारी हिंदी न्यूज एजेंसी ने दी है।
बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के बाद भी पाकिस्तानी नाव राजरतन की निगरानी से नहीं बच पाई। ऐसे में यह राजरतन जहाज के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। इससे पहले आईसीजी ने 13 सितंबर की रात में दीव में वनक बारा में डूबने वाली एक नाव से सात मछुआरों को बचाया था। एक विज्ञप्ति में कहा गया कि आईसीजी ने बचाव अभियान चलाने के लिए गुजरात के पोरबंदर से अपने उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर को तैनात किया और नाव से चालक दल के सात सदस्यों को निकाला।