Published on September 11, 2021 11:50 pm by MaiBihar Media
फोर्ड मोटर (Ford Motor) कंपनी ने हाल ही में एक परिचालन पुनर्गठन (Operational Restructuring) की घोषणा की है जिसमे बताया गया है की वह भारत में अब वाहन निर्माण (Car Manufacturing) बंद कर देगी। अपने मौजूदा ग्राहकों को सर्विस, पार्ट्स और वारंटी के साथ सेवा देना जारी रखेगी। कंपनी का कहना है कि वह अब भारत में मस्टैंग (Mustang) जैसे कम मात्रा वाले प्रीमियम उत्पादों का ही आयात करेगी। फोर्ड इंडिया 2021 की चौथी तिमाही तक साणंद (Sanand) में वाहन असेम्ब्ली और 2022 की दूसरी तिमाही तक चेन्नई (Chennai) में वाहन और इंजन निर्माण का कार्य बंद कर देगी।
फोर्ड के इस निर्णय से बड़े स्तर पर कर्मचारी (Employees) प्रभावित होंगे, जिनकी देखभाल फोर्ड ने करने का वादा किया है। इस वादे के मुताबिक फोर्ड अपने डीलर्स का भी ख्याल रखेगी। कंपनी डीलर्स के स्टॉक को बिकवाने की पूरी व्यवस्था करेगी ताकि उन्हें किसी तरह की वित्तीय समस्या न हो।
“हम बाजार से बाहर नहीं जा रहे है। यह सिर्फ एक पुनर्गठन की प्रक्रिया है। अपने ग्राहकों के लिए हमारे पास पर्याप्त स्पेयर पार्ट्स और मरम्मत की पूरी सुविधा होगी।” ऐसा कंपनी के तरह से बयान आया है।
फोर्ड के पुनर्गठन से लगभग 4000 कर्मचारी प्रभावित होंगे। फोर्ड चेन्नई और साणंद में कर्मचारियों, यूनियनों, आपूर्तिकर्ताओं, डीलरों, सरकार और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है