Published on September 10, 2021 9:07 pm by MaiBihar Media
देश में आज से शुरू हुई गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की धूमधाम मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। हालांकि, गणेश उत्सव कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मानाया जा रहा है। आज जहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गणपति बप्पा का पूजा अर्चना किया। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने भी अपने परिवार के साथ गणेश उत्सव को मनाया। साथ ही राज्य में लागू धारा 144 पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
गौरतलब हो कि मुंबई में इन दिनों कोरोना का केस तेजी से बढ़ रहें हैं। 16 दिनों में केस दोगुने होने की खबर आयी तो बीएमसी ने महाराष्ट्र में कोरोना के नए गाइडलाइंस जारी की। जुलूस निकालने पर भी रोक लगा दी। इसके साथ ही धारा 144 लागू करने की भी खबर सामने आई। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मौके पर प्रतिबंध से लोगों की भावनाएं आहत होती है।
आपको बता दें कि सुबह में गणेश चतुर्थी के मौके पर नागपुर में टेकरी मंदिर के बाहर से ही श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की । इधर, बी.एम.सी ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सार्वजनिक गणपति पंडालों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। विसर्जन के समय 5 से 10 लोगों को ही जाने की अनुमति होगी। नये दिशा-निर्देश के मुताबिक सभी श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा।
आगे बी.एम.सी (BMC) ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरों को देखते हुए अब श्रद्धालुओं को सार्वजानिक पंडालों में दर्शन की अनुमति नहीं दी गई है। सार्वजनिक स्थान पर हो रहे गणेशोत्सव का दर्शन श्रद्धालु अब केबल नेटवर्क , वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शन कर पाएंगे।