Published on September 5, 2021 7:18 pm by MaiBihar Media

कभी ममता के करीबी सहयाेगी रहे और अब भाजपा के नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। दरअसल, पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी काे सीआईडी ने समन किया है। मामला तीन साल पहले से जुड़ा है, जब उनके सुरक्षा में तैनात बाॅडी गार्ड (Bodyguard) की संदिग्ध माैत हो गई थी। बता दें इस मामले में फिलहाल राज्य पुलिस की सीआईडी इसकी जांच कर रही है।

मालूम हो कि सीआईडी ने शुभेंदु को साेमवार काे मुख्यालय में पेश हाेने के लिए कहा है। इससे पहले शुभेंदु के पूर्वी मिदनापुर (Medinipur) स्थित घर पर भी सीआईडी पड़ताल कर चुकी है। भाजपा नेता ने नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) काे चुनाव में हराया था। सीआईडी ने इस मामले में अब तक 11 पुलिसकर्मियाें सहित 15 लाेगाें से पूछताछ की है।

यह भी पढ़ें   भाजपा को फिर लगा झटका, विधायक विश्वजीत ने थामा टीएमसी का दामन

शुभेंदु की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी शुभब्रत चक्रबर्ती ने उनके बंगले पर ही सर्विस रिवाॅल्वर से गाेली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वह तब से उनकी सुरक्षा में तैनात था, जब वे सांसद थे। उसके बाद 2015 में मंत्री बनने के बाद भी वह उनके सुरक्षा दस्ते में था। उस समय पुलिस ने मामले की जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना था। हाल में चुनाव के बाद चक्रबर्ती की पत्नी ने नए सिरे से जांच के लिए पुलिस काे शिकायत दी थी। उसके बाद सीआईडी जांच शुरू हुई है। देखना होगा कि भाजपा विधायक कल पेश होते है या नहीं। इस बात पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.