Published on August 29, 2021 2:11 pm by MaiBihar Media
टी वी रियालिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) के 12वें सीजन के विजेता पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) जो उत्तराखंड से हैं, को वहां की सरकार ने समानित करते हुए उनको उत्तराखंड की टूरिस्म, आर्ट और संस्कृति का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा ” पवनदीप उत्तराखंड (Uttarakhand) के सुदूर इलाका चम्पावत से आते हैं। उन्होंने तमाम मुश्किलों और परेशानियों का सामना करते हुए अपने प्रतिभा और कड़ी मेहनत की वजह से अपना और अपने राज्य का नाम रौशन किया है।”
आईये जानते हैं पवनदीप राजन के बारे में। पवनदीप का जन्म 27 जुलाई 1996 को उत्तराखंड के एक छोटे से शहर चम्पावत में हुआ था। उनके पिता श्री सुरेश राजन, जो कि कौमानी (Kaumani Folk) लोक संगीत गायक हैं, से उनको संगीत विराशत में मिली है। पवनदीप की प्राथमिक शिक्षा चम्पावत और स्नातक कुमाऊँ यूनिवर्सिटी नैनीताल से हुई है । गायकी के अलावा पवनदीप पिआनो, गिटार, तबला, कीबोर्ड और ढोलक बजाने में भी माहिर हैं। 2 साल को उम्र में पवनदीप को सबसे कम उम्र के तबला वादक का खिताब मिला था।
पवनदीप ने अपना डेब्यू 2015 में टी वी शो दी वॉयस ऑफ इंडिया में किया था जिसमें वो प्रसिद्ध गायक शान (Shaan) की टीम में थे। पवनदीप उस शो के भी विजेता हुए थे और एक म्यूजिक कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी मिला था। पवनदीप ने दुबई, मलेशिया, साउथ अफ्रीका, थाईलैंड समेत देश विदेश में कई कॉन्सर्ट्स कर चुके हैं।