goods_train

Published on August 25, 2021 5:48 pm by MaiBihar Media

हजारीबाग से कोयला लेकर बाढ़ एनटीपीसी जा रही थी। इस क्रम में बड़ी घटना घटी। बताया जा रहा है, राजगीर-तिलैया रेलखंड पर नेकपुर हॉल्ट के समीप मंगलवार को मालगाड़ी की 14 बोगियां बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में एक दर्जन बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गई, कई के पहिए टूट गए। खबर है कि दुर्घटना में करीब तीन किलोमीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई।बता दें कि प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि तेज गति के कारण घटना हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के दौरान काफी तेज आवाज हुई। कुछ घंटे बाद एडीआरएम, विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। रेलवे के सहायक मंडल अभियंता ने बताया कि इंजीनियरों का दल जांच में जुट गया है। राहत ट्रेन को मौके पर बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें   आरा : आज से पटना-डीडीयू मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होगा शुरू

मालूम हो कि इस रूट में प्रतिदिन 20 मालगाड़ियां चलती हैं। लेकिन दुर्घटना के बाद मौके पर नेकपुर, चैनपुर, शेखपुरा, सिंघौल, मई, जगजीवनपुर, गणपत नगर, कुबड़ी, बरैनी समेत अन्य गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी छबिलापुर पुलिस और रेल अधिकारियों को दी। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के दौरान तेज आवाज हो रही थी। जिसके कई किलोमीटर दूर से सुना जा सकता था। गाड़ी की स्पीड अधिक थी।

आपको बता दें 58 बोगियों में एनटीपीसी कोयला जा रहा था। मालगाड़ी की 58 बोगियों में झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) से कोयला लोड कर उसे बाढ़ एनटीपीसी (NTPC) ले जाया जा रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। घटना मंगलवार करीब 12:20 में हुई। दुर्घटना में तीन किलोमीटर ट्रैक के अलावा इलेक्ट्रिक वायर और तीन पोल क्षतिग्रस्त हुआ।

यह भी पढ़ें   पटरी धसने से फतुहा-इसलामपुर रेलखंड पर बेपटरी हुई ट्रेन , मालगाड़ी के 9 डब्बे पलटे
एक-दूसरे पर चढ़ गई बोगियां

मालगाड़ी बेपटरी होने के बाद एक दर्जन बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गई। कई के पहिए टूट गए। कुछ पहिया बोगी से अलग हो खेत में चली गई। प्रारंभिक जांच में रेल अधिकारी घटना का कारण तेज गति बता रहे हैं। चालक व सह चालक घटना में बाल बाल बच गए।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.