Published on August 17, 2021 10:01 pm by MaiBihar Media

केरल

केरल के एक कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य सरकार और कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर जाेरदार हमले किए। उन्हाेंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते दिल्ली में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या की घटना पर राजनीति करने के लिए राहुल निंदा भी की। वहीं, बच्ची के परिजनाें की फाेटाे सर्वजनिक कर पीड़ित की पहचान जाहिर करने का आराेप भी लगाया और एकाउंट को फिर से ब्लॉक करने की मांग की।

गौरतलब हो कि इधर राहुल गांधी भी इन दिनाें अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं। इसी दौरान नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से कोझिकोड में पार्टी के भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर कहा, ‘राहुल गांधी का राजनीतिक पर्यटन यहां केरल में भी हो रहा है। वह अमेठी से हार गए, इसलिए वे वायनाड भाग गए। राज्यों को बदलने से किसी का व्यवहार नहीं बदलता है।’

यह भी पढ़ें   खीरी हिंसा को लेकर प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, छत्तीसगढ़ के सीएम ने किया पलटवार

वहीं, राहुल गांधी के बाद जेपी नड्डा ने केरल की राज्य सरकार को अपने निशाने पर लिया और कहा, केरल में 20,000 औसतन केस आ रहे हैं। कोरोना प्रबंधन को लेकर काफी बात की जा रही थी अब वो चर्चित मॉडल कहां गया? राज्य सरकार ने महामारी से लड़ने में अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.