Published on August 16, 2021 7:38 pm by MaiBihar Media

अफगानिस्तान के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में तालिबान ने अफगानिस्तान के ज्यादतर हिस्सों पर कब्जा जमा लिया है। जिसके बाद तालिबानियों से जान बचाने के लिए लोग देश छोड़ने को मजबूर है। खबर आ रही है कि काबुल एयरपोर्ट से रवाना हुए एक विमान से तीन यात्री नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जान जोखिम में डाल कर जान बचाने के चक्कर में तीन लोगों की मृत्यु हो गई।

इस मामले को लेकर बातया जा रहा है कि सोमवार को हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर इन तीन लोगों की मौत हुई। मिलिट्री एयरक्राफ्ट में तीनों लोग उसकी बॉडी पर लटककर यात्रा कर रहे थे। इस दौरान काबुल शहर के ऊपर उड़ते प्लेन से गिरते तीनों लोगों का वीडियो सामने आया है। इसमें एक के बाद एक लोग नीचे गिरते दिखाई दे रहे हैं।  

यह भी पढ़ें   मुख्यमंत्री ने 'जू सफारी' का किया निरीक्षण, कहा- लोगों के लिए भी खुलेगा जल्द

इस बाबत स्थानिय लोगों ने बताया है कि देश छोड़ने के लिे ये लोग मिलिट्री प्लेन के टायरों के बीच में खड़े हो गए थे। काबूल एयरपोर्ट से टेक 
ऑफ करने के बाद जैसे ही प्लेन हवा में पहुंचा, ये लोग एक-एक करके नीचे गिरने लगे। शहर के लोगों ने इन्हें गिरते हुए देखा, लेकिन अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है।

वहीं, दूसरी ओर रॉयटर्स के मुताबिक खबर आ रही है कि तालिबान के कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट पर काफी भीड़ हो गई है। फिलहाल एयरपोर्ट अमेरिकी सैनिकों के कंट्रोल में है। एयरपोर्ट पर भी गोलीबारी हुई है, जिसमें पांच लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल भी हुए हैं। इस घटना के बाद यह भी खबरे आई है कि अमेरिका और छह हजार सैनिकों को वहां भेज सकता है। ताकि अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल सके।

यह भी पढ़ें   कक्षा एक से चार, छह व सात के लिए 25 से 29 मार्च तक होगी वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.