Published on August 13, 2021 9:55 pm by MaiBihar Media

दिल्ली दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार की फोटो पोस्ट करने के मामले में विगत दिनों राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, अब यह मामला तूल पकड़ते नजर आ रहा है। खबर है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक करने की मांग की है। आयोग ने शुक्रवार को इस बाबत फेसबुक को कार्रवाई करने के लिए कहा। वहीं, राहुल गांधी ने ट्विटर बंद किए जाने पर कहा है, ट्विटर राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रहा है। राहुल के इस बयान पर भाजपा ने भी प्रतिक्रिया दी है।

इंस्टाग्राम की मूल कंपनी फेसबुक को पत्र लिखकर आयाोग ने कहा कि उसने राहुल गांधी का पोस्ट किया हुआ वीडियो देखा है। इसमें नौ साल की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के माता-पिता की पहचान उजागर होती है। यह किशोर न्याय कानून-2015 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (पॉक्सो) का उल्लंघन है। इसलिए उनके अकाउंट पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके पहले इसी मसले पर आयोग और अन्य स्तर पर उठी मांग के बाद ट्विटर ने कांग्रेस नेता का अकाउंट बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें   भाजपा सरकार न किसी को बचाती है, न फंसाती है, पेगासस मामले में झूठी बयानबाजी कर रहे राहुल

राहुल गांधी ने अपना अकाउंट बंद किए जाने को लेकर ट्विटर पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कंपनी सरकार के इशारे पर चल रही है। आगे उन्होंने दावा किया, ‘यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। केवल मेरा अकाउंट बंद नहीं हुआ है। मेरे पास 1.9 करोड़ से दो करोड़ के बीच फॉलोअर हैं। आप उन्हें अपने विचार रखने के अधिकार से वंचित कर रहे हैं। आप यही कर रहे हैं।’

उधर, राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि यही एकमात्र जगह थी, जहां राहुल गांधी सक्रिय थे। लेकिन उन्हें अब वहां से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी को अपना ट्विटर अकाउंट बहाल कराने के लिए केंद्र सरकार के नए सोशल मीडिया नियमों का पालन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें   जानिए कौन है प्रियंका टिबरीवाल, जिन्हें ममता के खिलाफ भाजपा ने उतारा है
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.