Published on August 12, 2021 7:59 pm by MaiBihar Media

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार काे भूस्खलन की चपेट में आए लाेगाें की तलाश एवं बचाव का अभियान गुरुवार सुबह फिर शुरू हुआ। इस दौरान चार और शव बरामद हुए और इसके साथ हादसे में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। वहीं, मामले पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री लगातार नज़र बनाए हुए है और वहीं, प्रधानमंत्री ने इस घटना में पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि देने की भी घोषणा की है।

घटना के उपरांत लगातार राहत बचाव कार्य जारी है। वहीं, इस बीच आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में किन्नौर पहुँच इलाजरत लोगों का हाल चाल जाना। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि निगुलसेरी, किन्नौर में हुए हादसे में मृतकों व लापता लोगों के परिजनों का दर्द देखकर मन पीड़ा से भरा है। हमने सीएचसी, भावानगर पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना व चिकित्सकों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। दुख की इस घड़ी में हम प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं। आगे बताया है, हमारी सरकार जान गंवाने वालों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए प्रदान करेगी।इसके अतिरिक्त प्रदेश परिवहन विभाग इस हादसे में जान गंवाने वाले बस यात्रियों को 1-1 लाख रुपए देगा।

यह भी पढ़ें   भारतीय जनता पार्टी को सौहार्द्र-सुगंध पसंद नहीं आएगी : अखिलेश

आपको बता दें राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया, मलबे में हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस सहित कुछ कारें और अन्य वाहन दबे थे। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। एक जीप की अब भी दबे होने की आशंका है। निगुलसारी क्षेत्र के चौरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर बुधवार दोपहर को भूस्खलन के बाद ये वाहन मलबे में दब गए थे। बुधवार को 10 लोगों के शव मिले थे और 13 घायलों को बचाया गया था। जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। हताहतों के सही आंकड़ों का अभी तक पता नहीं सका है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

यह भी पढ़ें   हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन के दौरान दबे 40 से ज्यादा लोग, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने ली जानकरी