Published on August 6, 2021 8:45 pm by MaiBihar Media
भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत ‘विक्रांत’ का बुधवार को समुद्र में परीक्षण शुरू हो गया। जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर खुशी भी जाहिर की है। वहीं, रक्षामंत्री समेत विभिन्न नेताओं ने इस स्वदेशी निर्मित विमानवाहक पोत को आत्मनिर्भर भारत की बड़ी कामयाबी बताया। बता दें यह देश में निर्मित सबसे बड़ा और उन्नत युद्धपोत है। भारतीय नौसेना ने इसे देश के लिए ‘गौरव करने वाला ऐतिहासिक’ दिन बताया। इसकी परीक्षण की 4 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी।
मालूम हो कि इस स्वदेशी विमानवाहक पोत ‘विक्रांत’ के सफल परीक्षण की शुरुआत के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शुमार हो गया जिनके पास विशिष्ट क्षमता वाला स्वदेश निर्मित और एकीकृत विमानवाहक पोत है। 40 हजार टन वजन वाले इस पोत की लागत करीब 23 हजार करोड़ रुपए है। पहली बार इसका समुद्र में परीक्षण हो रहा है। इसी नाम के युद्धपोत आईएनएस विक्रांत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 साल पहले 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी।
आपको बता दें कि नए विमानवाहक पोत को अगले साल नौसेना में शामिल किया जा सकता है। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, ‘यह भारत के लिए गौरवान्वित करने वाला और ऐतिहासिक दिन है। 1971 के युद्ध की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शानदार पूर्ववर्ती जहाज के 50वें साल में आज यह समुद्र में परीक्षण के लिए रवाना हुआ है।