Published on August 5, 2021 8:35 pm by MaiBihar Media
उत्तर प्रदेश
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता की इसबार भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। उन्होने कहा, आज भाजपा से जनता की नाराजगी को देखकर लगता है कि सपा राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में चार सौ सीटें जीत लगी। मालूम हो कि आज सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार के नीतियों के खिलाफ अपनी साइकिल यात्रा शुरू करने से पहले प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताते हुए जीत का दावा किया। वहीं, अखिलेश यादव में कहा, भाजपा मेनीफेस्टो के लिए काम नहीं करती मनिफेस्टो के लिए कार्य करती है, राजनीति को कारोबार के रूप में देखती है।
आगे प्रेस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर नाकाम है। अभी तक तो हम 350 बोलते थे लेकिन जिस तरह की नाराजगी जनता के बीच में है, हो सकता है हम 400 सीटें जीत जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आज तो स्थिति ऐसी है, भाजपा के पास प्रत्याशी कम पड़ जाएंगे। प्रत्याशी टिकट ही नहीं मांगेंगे। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपनी साइकिल यात्रा की जानकारी भी दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, स्व. जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर सादर नमन करते हुए सम्पूर्ण उप्र में सपा की अभूतपूर्व ‘साइकिल यात्रा’ के लिए उप्र के सभी सपा समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेतागणों को हार्दिक बधाई व धन्यवाद! इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा है, बड़ोंकाहाथयुवाकासाथ नयीहवाहैनयीसपाहै बाइसमेंबाइसिकल
आज की साइकिल रैली में सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर निशाना भी साधा और कहा कि योगी सरकार कोरोना के दौरान लोगों की जान बचाने में पूरी तरह से विफल रही। इस आरोप को लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने जनता को धोखा दिया और बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश को कुपोषण के मामले में, गंगा में शव बहाने, लाशों पर से कफन उतारने, कोरोना महामारी के दौरान की कालाबाजारी करने, पंचायत चुनाव में ड्यूटी कराकर शिक्षकों की बलि देने, बेगुनाह लोगों को जेल में डालने, विशेष धर्म जाति के लोगों पर अत्याचार करने, बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगाकर अपनी नाकामी छिपाने और हिरासत में मौत के मामले में नंबर एक राज्य करार देते हुए अखिलेश यादव ने इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।