Published on August 2, 2021 10:30 pm by MaiBihar Media
जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में आज रानी रामपाल की कप्तानी वाली टीम ने इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को भारत ने 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम को लगातार बधाईयां मिल रही है।
गौरतलब हो कि ओलंपिक इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हो। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा, जो जर्मनी को 3-0 से हराकर यहां पहुंची है। भारत की ओर से मैच का एकमात्र गोल गुरजीत कौर ने किया। फिर भारतीय टीम ने पूरे मैच में कंगारू टीम पर हावी रही और लगातार अटैकिंग गेम को जारी रखा और खेल के 22 वें मिनट में पनेल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। यह गोल इसलिए भी खास बन गया क्योंकि इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में कोई भी टीम पेनल्टी कॉर्नर पर ऑस्ट्रेलिया की डिफेंस को भेद नहीं पाई थी, लेकिन गुरजीत ने यह कमाल करके दिखाया।
इस खबर के आते ही केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने महिला टीम को बधाई देते हुए कहा है, हॉकी की हमारी दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है, उसके लिए दोनों टीमों को बधाई। पी वी सिंधु ने कांस्य पदक जीता और उससे पहले मीराबाई चानू ने पदक जीता व लवलीना ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे खुशी है कि भारत की बेटियों ने अब तक दो मेडल जीते हैं।