Published on August 2, 2021 10:31 pm by MaiBihar Media
जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता देने पर बिहार की सियासत गरमा गई है। इसपर जमुई सांसद व लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही चिराग ने जदयू द्वारा प्रधानमंत्री पद छीन लेने जैसी गुप्त योजना पर कार्य करने की बात कहीं है। साथ ही बीजेपी को सावधान रहने को भी कहा है।
गौरतलब हो कि नीतीश के पीएम मटेरियल बताए जाने पर चिराग पासवान ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और पहले ट्वीट में लिखा है ” सुना है ‘पीएम मटेरियल’ की महत्वाकांक्षा फिर जोर मारने लगी है। किसी प्रधानमंत्री के पद पर होते हुए अगर किसी सहयोगी की तरफ से ये आये कि वह भी पीएम मटेरियल है तो ज़ाहिर है कि भावना मौजूदा प्रधानमंत्री के पद को छीन लेने की है। ”
वहीं, दूसरे ट्वीट में चिराग ने लिखा है, ” एक ‘मन की बात’ पीएम सुनाते हैं। दूसरी ‘मन की बात’ पीएम मटेरियल की तरफ से आयी है। अंतर ये है कि पीएम मटेरियल की बातें स्वार्थ में सराबोर हैं। लोगों द्वारा रिजेक्ट होने के बाद भाजपा की दया पर सीएम बने पीएम मटेरियल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ही जड़ खोदने में लगे हैं। “
अंत में चिराग ने कहा है, ” पीएम मटेरियल ने भाजपा के दम पर भाजपा के ही खिलाफ अपनी गुप्त योजना को अंजाम देना शुरू कर दिया है। जातीय जनगणना, जनसंख्या नियंत्रण कानून, सीएए-एनआरसी जैसे मुद्दों पर बीजेपी से अलग राह अपनाकर पीएम मटेरियल ने अपने सपने को सच करने का अभियान शुरू कर दिया है। सावधान !!! “
आपको बता दें कि रविवार को कुशवाहा ने पीएम मैटेरियल बताकर कहा था, नरेंद्र मोदी से कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं, लेकिन नीतीश में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद है। जब कुशवाहा के तरफ से यह बयान आया तो इसपर दिल्ली से पटना पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि हम काहे के प्रधानमंत्री, मुझे इन चीजों से मतलब नहीं।