Published on August 24, 2021 4:15 pm by MaiBihar Media

नालंदा, बिहार

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के तहत नालंदा पहुंचे। जहां आशीर्वाद यात्रा के अंतिम पड़ाव में चिराग ने बिहारशरीफ परिसदन में पत्रकारों को संबोधित किया और उन्होंने कहा जदयू के सात निश्चय कार्यक्रम लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा है। इसके साथ ही चिराग ने नीतीश पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, नीतीश सरकार जल्द गिर जाएगी और बिहार में मध्यावधी चुनाव होगा। चिराग ने यह भी दावा किया कि जो मध्यावधी चुनाव होगा उसमें लोजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।

इससे पहले एक ओर पूरे नालन्दा जिले में चिराग के स्वागत में जगह-जगह भव्य तोरणद्वार और बैनर-पोस्टर, होर्डिंग से उनके समर्थकों ने पूरे सड़कों को पाट दिया। इस कड़ी में आशीर्वाद यात्रा के तहत नालंदा पहुंचे चिराग परिसदन से सीधे निकल कर राजगीर गुरुद्वारा पहुंचे। जहां उन्होंने मत्था टेका और चिराग ने इसके साथ ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सरदार बल्लभ भाई पटेल, स्वर्गीय गुरु सहाय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। वहीं, भव्य स्वागत में पुष्प वर्षा कर समाज के हर वर्ग और हर समाज के लोगों का सहयोग एक हुजूम के रूप में यात्रा को लेकर निकला तो पूरा बिहारशरीफ चिरागमय हो गया। नालंदा के युवाओं, बुजुर्गो महिलाओं, युवतियों में खासा उत्साह और उनकी आंखों में एक चमक चिराग को देखकर देखते बन रहा था। सैकड़ों गाड़ियों का काफिला। वहीं, दूसरी ओर हजारों समर्थक इस आशीर्वाद यात्रा को अपनी उपस्थिति से ऐतिहासिक बना रहे थे।

यह भी पढ़ें   नीतीश कुमार वाकई पीएम मैटेरियल हैं, कोई बेवजह चिढ़ता है तो चिढ़े : कुशवाहा

लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने नालंदा की जनता को इस ऐतिहासिक आशीर्वाद यात्रा को लेकर अपार जनसमर्थन और सहयोग के लिए आभार जताया है। भट्ट ने कहा कि नालन्दा में मिले स्नेह और आशीर्वाद यात्रा में लोगों का जो समर्थन मिला है। वह इस बात का संकेत है कि नालंदा की जनता अब जदयू के लूट और भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्ति चाहती है। इस आशीर्वाद यात्रा में हजारों लोगों की उपस्थिति ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिए हैं कि पूरे प्रदेश में राजनीतिक बदलाव की बयार बह चुकी है, जो अब प्रदेश में श्री चिराग के नेतृत्व में सरकार बनाने को आतुर है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.