Published on August 30, 2021 6:10 pm by MaiBihar Media

सीबीएसई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं की परिणाम आज जारी कर दिए। लंबे इंतजार के बाद छात्रों का इंतजार समाप्त हुआ। इस साल कोरोना महामारी के चलते बिना परीक्षा के परिणाम जारी हुए हैं। जिसमें 99.37 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं, जो 2020 की तुलना में 10.59 फीसदी ज्यादा हैं। पिछले साल भी कोरोना के चलते परीक्षाएं बीच में रद्द कर दी गई थीं।

गौरतलब हो कि कोरोना से पहले यानी 2019 से तुलना करें तो इस बार 16 फीसदी ज्यादा विद्यार्थी पास हुए हैं। खास बात यह है कि इस बार भी लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं। 12वीं में 99.67 फीसदी लड़कियां और 99.13 फीसदी लड़के पास हुए हैं।

यह भी पढ़ें   सोनिया गांधी पर सुशील मोदी का हमला, - कहा 26/11 पर मनीष तिवारी के बयान पर चुप्पी तोड़ें कांग्रेस

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस बार परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। 10वीं और 11वीं के नतीजों का 30-30 फीसदी और 12वीं के इंटरनल असेसमेंट व प्रैक्टिकल को 40 फीसदी वेटेज देकर 12वीं के नतीजे बनाए गए हैं। इस बार डिजीलॉकर में मार्कशीट व सर्टिफिकेट दोनों एक साथ जारी किए गए हैं। बोर्ड ने इस बार भी कोई मेरिट लिस्ट और टॉपर्स सूची नहीं जारी की। बता दें कि तीन साल के रिजल्ट के बेसिस पर इसबार के नतीजे घोषित किये गए है।

घोषित परिणाम के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय (केवी) और सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के शत-प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय के 99.94 फीसदी, सरकारी स्कूलों के 99.72 फीसदी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के 99.48 फीसदी और निजी स्कूलों के 99.22 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

यह भी पढ़ें   फिरौती मामले में पंजाब के युवक का अपहरण व हत्या करने वाला शातिर गिरफ्तार

स्कूलों की गलती से 65 हजार से अधिक बच्चों के नतीजे रुके

देश के 1,060 स्कूल अंतिम समय तक बोर्ड को रिजल्ट संबंधी डेटा नहीं दे पाए। इससे 65,184 विद्यार्थियों का नतीजा घोषित नहीं किया गया। बोर्ड ने कहा है कि पांच अगस्त को अलग से इनके नतीजे घोषित होंगे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.