Published on August 24, 2021 4:14 pm by MaiBihar Media

दुनिया भर में यूएफओ शिफ्टिंग ( उड़नतश्तरी ) पर बहस छिड़ी हुई है, इस बीच आपको मौका मिल रहा है कि उड़नतश्तरी में एक पूरी रात बिताने का। लेजर लाइट्स, धुआं और साइंस फिक्शन जैरा पूरा माहौल, जो आपको ये यकीन दिलाएगा कि आप किसी और ग्रह का हिस्सा हैं। इतना ही नहीं इस यूएफओ में आपको और भी तमाम ऐसी चीजें एक्सपीरियंस करने को मिलेंगी, जो इस दुनिया से कुछ अलग ही होगा। इस अनोखी यात्रा में आपको पूरी तरह से महसूस होगा कि आप किसी और दुनिया से आए है और एक उड़नतश्तरी के जरिये पृथ्वी पर लैंडिंग हो रही है।

दरअसल, ब्रिटेन में एक हॉलिडे स्टे के दौरान आपको ये एक्सपीरियंस मिल सकता है। यहां क्रैटर होल और लेजर डिस्प्ले के जरिये आपको बिल्कुल उड़नतश्तरी(यूएफओ) जैसा ही गेटवे मिलेगा। जिससे आप यूएफओ में एंट्री करेंगे, रिमोट कंट्रोल के जरिए दरवाजे खुलेंगे और बंद होंगे और आप एक क्लासिक स्पेसशिप के अंदर होंगे। आपको लगेगा कि आप किसी मूवी का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें   हरियाली के बीच रहने वाले बच्चे होते हैं तेज, जानिए कितना पड़ता है उनपर असर

आपको बता दें कि इसे रिसाइकिल की हुई चीजों से बनाया गया है। लोगों को अलग एहसास देने के लिए इस जगह को काफी ऊंचाई पर करीब 1000 पेड़ों के बीच बनाया गया है। जंगल के बीच यूएफओ लैंड होगा और रात में इस स्पेसक्राफ्ट के बाहर लेजर लाइट के जरिए उजाला किया जाएगा और यहां धुएं की मशीन भी होगी, जो आपको एलियंस की तहर धरती पर लैंडिंग का एक्सपीरियंस देगी।

इतना ही नहीं इसमें जाने के बाद लोगों को 80 के दशक के स्पेश इन्वडर्स और डिफेंडर्स जैसे पुराने गेम्स भी खेलने का मौका मिलेगा। क्राफ्ट के अंदर 8 ऐसी खिड़कियां होंगे जिससे आप 360 डिग्री व्यू देख सकेंगे। इसके अंदर एक डबल बेड, किचन, सिंक, केतली, पोस्टर और फ्रिज भी होगा। यूएफओ के ऊपर जाकर तारों का नजारा भी देखा जा सकेगा। इसे बनाने वाले एप्पल कैंपिंग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका प्रचार करते हुए लिखा है कि अपनों को इस ग्रह से बाहर कुछ खास जगह पर एक्सपीरियंस कराएं। यूएफओ यानी उड़नतश्तरी का लुत्फ उठाएं।

यह भी पढ़ें   गुड़गांव में 16वीं मंजिल से गोपालगंज के पांच मजदूर गिरे, चार की मौत
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.