Published on August 24, 2021 4:12 pm by MaiBihar Media
अगर आप ऑनलाइन ट्रांसफर या पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है। क्योंकि संभव है कि आपका खाता जिस बैंक में हो वहां का आईएफएससी कोड अब बदल गया हो। यह इसलिए कि हाल में पब्लिक सेक्टर बैंकों का विलय हुआ है। कई खाताधारकों को अपने पुराने इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड यानी आईएफएससी को हटाना होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक पुराने आईएफएससी कोड अब ऑनलाइन बैंकिंग के लिए मान्य नहीं होंगे।
गौरतलब हो कि पब्लिक सेक्टर में बैंकों के विलय से यह कोड बदल गया है। जिन बैंकों का कोड बदला है उन बैंकों में सिंडिकेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, देना बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आंध्रा बैंक, कारपोरेशन बैंक शामिल है। बैंक ग्राहकों को नए आईएफएससी कोड के लिए ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल से पेयी बेनिफिसरी को हटाना होगा। साथी इन बैंकों के खाताधारकों को ने आईएफएससी कोड बदलने की जरूरत होगी। अकाउंट होल्डर या उनके ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर करने वाले ग्राहकों को अब ऑनलाइन बैंकिंग वेब पोर्टल से पेयी की लिस्ट बेनिफिसरी से हटा कर नए आईएफएससी कोड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह सुविधा सभी ग्राहकों के लिए है, वे पोर्टल के जरिए अकाउंट होल्डर आईएफएससी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जहां उन्हें अपने खाता संबंधित डिटेल्स ऐड करने होंगे।
पोर्टल पर दिए गए नई शर्तो के तहत एकाउंट होल्डर को डिटेल्स भरने होंगे। क्योंकि विलय के बाद एकाउंट फिर से लिस्टेड और रजिस्टर्ड करने की जरूरत है। यही कारण है कि बैंक को अकाउंट डिटेल्स देने पड़ेंगे। ताकि उनका नाम खाता नंबर कांटेक्ट डिटेल्स और बैंक डिटेल्स जोड़कर अपडेट भी किया जा सके और उन्हें नए आईएफएससी कोड भी दिया जा सकेगा।
रजिस्ट्रेशन पेंडिंग होने के बाद भी बैंक धारक नेट बैंकिंग सुविधाओं के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। यह सुविधा बैंकों की तरफ से दी गई है ताकि ग्राहकों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। खास बात यह है कि अगर कोई स्थाई निर्देश का शेड्यूल भुगतान मौजूद है तो उसे पहले हटाना होगा। फिर उचित परिणाम प्राप्त करने के बाद उसे जोड़ना होगा। बता दें कि सिंडीकेट बैंक का केंद्रीय बैंक में विलय इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय तथा विजया बैंक और देना बैंक इन दोनों का विलय बैंक ऑफ़ बड़ोदरा के अंतर्गत हो जाएगा। जिसके बाद ये आईएफएससी कोड बदलना पड़ेगा।