Published on August 24, 2021 4:13 pm by MaiBihar Media
राजनीतिक रणनीतिकार और जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष रहे प्रशांत किशोर बंगाल में ममता बनर्जी को बड़ी जीत दिलाने के बाद अब कांग्रेस की रणनीति बनाने फिर से राजनीतिक पीच पर उतर रहे हैं। दरअसल, आज राजधानी दिल्ली में प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने उनके आवास खुद पहुंचे। जहां, राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। इस खबर के आने के बाद से सियासी सरगर्मियां तेज हो गयी।
मुलाकात के बाद ऐसी खबरें निकाल कर सामने आई कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब में पार्टी के अंदरखाने में चले घमासान को लेकर प्रशांत किशोर से बातचीत किये है। हालांकि, राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की पहली मुलाकात है, जो व्यक्तिगत रूप से हुई। दोनों की मुलाकात को लेकर सत्ता के गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी रहा। कई तरह की बातें सामने आई। जहां एक तरफ प्रशांत के सन्यास पर सवाल उठे वहीं, दोनों के मुलाकात को लेकर कई अलग-अलग कयास लगाए गए।
गौरतलब है कि पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच राजनीतिक विवाद सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है। वहां विधानसभा चुनाव करीब है, ऐसे में समय रहते कांग्रेस अपने पार्टी की कलह को दूर करते हुए सत्ता वापसी पर रणनीति बनाने में जुटी हुई है। लिहाजा, इस मुद्दे को लेकर के कांग्रेस के तमाम आला नेताओं ने पंजाब के दोनों दिग्गज नेताओं के बीच के विवाद को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन सभी कोशिश और बैठक नाकाम रही। खबर है कि सिद्धू कथित तौर पर प्रदेश नेतृत्व से नाराज हैं। और तो और कई दफा आम आदमी पार्टी की तारीफ करते हुए देखे जा चुके हैं।
वही, पिछले दिनों उन्होंने खुद प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। जिसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर के जरिए शेयर की थी। हाल की खबरों की बात करें तो मंगलवार के एक ताजा ट्वीट में सिद्धू ने लिखा है कि हमारे विपक्षी दल आप ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना है। आगे सिद्धू ने कहा है कि चाहे साल 2017 से पहले की बात जब भी हो जब किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार या बिजली संकट की समस्या जो मेरे द्वारा उठाई गई। आज मैं जैसा पंजाब मॉडल पेश कर रहा हूं। लोग जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है।
बहरहाल, ममता बनर्जी को जीत दिलाने के बाद प्रशांत किशोर ने रणनीति कार्यों से संन्यास लेने की बात कही थी। लेकिन फिर से एक बार सक्रिय होने के मूड में नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस से हुई बातचीत के बाद फिर से सक्रिय राजनीति पीच पर नजर आते हैं।