Published on August 24, 2021 4:12 pm by MaiBihar Media
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जारी अधिसूचना के मुताबिक मैनेजर समेत करीब 220 पदों पर बहाली होगी। बताया गया है कि इच्छूक अभ्यर्थी 07 जुलाई से 05 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। विभिन्न पदों में रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए मैनेजर, सीनियर, इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर क पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
योग्यता
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग/CA/CMA(ICWA), B.Com, MBA का डिग्री होनी चाहिए। मालूम हो कि पदानुसार अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई है। अकधिक जानकारी के लिए अभर्थी गेल के ऑफिशियल वेबसाइट www.gailonline.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उम्र सीमा
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अधिकतम उम्र 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट से जुटी विस्तृत जानकारी गेल के ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त करें। सबसे खास बात है कि आवेदन के लिए कंपनी कोई शुल्क नहीं ले रही है। तथा वेतनमान की बात करें तो चुने गए अभ्यर्थी का वेतन हर महीने पच्चास हजार से लेकर दो लाख रुपये तक की है।
आवेदन शुरु होने की तारीख – 07 जुलाई
आवेदन की आखरी तारीख – 05 अगस्त