Published on August 24, 2021 4:12 pm by MaiBihar Media

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में स्थित छह मंजिला मैंगो जूस फैक्ट्री में लगी आग के कारण 52 लोगों की मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक कम से कम 50 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शाम साढ़े पांच बजे के करीब शेजान ब्राड की मैंगो जूस फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसके कारण कई लोग जिंदा जलकर मर गए। घायलों में भी अत्यधिक जलने के कारण इलाजरत है। उनकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, कई लोग लापता भी बताए जा रहे है। जबकि नजदिक के परिजन अपने लोगों को ढूढ़ने के वास्ते वहां पहुंच गए है। खबर यह भी है कि मौके पर अग्निशमन नहीं होने से काफी नुकसान पहुंचा है।

नारायणगंज जिले के रुपगंज में स्थित इस फैक्ट्री में लगी आग को लेकर माना जा रहा है कि आग नीचे फ्लोर से ही फैली है। चश्मदीदों का कहना है कि ऊपर की मंजिलों में आग ने वहां जमा प्लास्टिक और रसायनों के कारण भीषण रुप ले लिया। इस भयावह आग से बचने के लिए कई मजदूरों ने छत के ऊपर से नीचे छलांग लगाकर जान गंवा दी। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक न्यूज ऐजेंसी ने बताया है कि हाशिम फूड लिमिटेड की फैक्ट्री बांग्लादेश के मल्टीनेशनल सजीब ग्रुप की ईकाई हाशिम फूड एंड बेवरेजेस की इस फैक्ट्री में आम के रस से शीतल पेय बनते हैं। जिसका ब्रांड नेम शेजान है। इस अग्निकांड पर काबू पाने के लिए अग्निशमन नहीं था।

यह भी पढ़ें   बुध का कन्या राशि में गोचर - आपके ऊपर कैसा रहेगा ये प्रभाव ?

मामले में जिले के फायर सर्विस के उप निदेशख अब्दुल्ला अल अरेफिन ने इस बाबत बताया है कि आग पर पूरी तहर से काबू पाने में समय अधिक लग गया। शुक्रवार की सुबह पांचवीं और छठी मंजिल पर एक बार फिर से आग भड़क गई जिसे बाद में बुझा लिया गया। साथ ही जिला अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप निदेशक मोहम्मद अब्दुल अल अरेफिन ने कहा है कि एक वेल्डिंग मशीन में आग लगने से यह हादसा होने की प्राथमिक जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद फौरन राहत और बचाव का काम जारी है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.