Published on August 24, 2021 4:14 pm by MaiBihar Media
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पांच दिवसीय दिल्ली दौरे के तीसरे दिन आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की हैं। ममता ने यह मुलाकात दिल्ली स्थित 10 जनपथ में किया। सोनिया गांधी से मुलाकात के पहले ममता बनर्जी ने एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ मुकाबला करने का आह्वान किया और कहा कि सामूहिक नेतृत्व में लड़ाई हो, जो जिस राज्य में मजबूत है, उसे नेतृत्व देना होगा। सोनिया से मुलाकात ममता ने ऐसे समय में किया है जब विपक्ष की एकजुटता को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। चाहे वो पेगासस का मामला हो या कृषि काननू और महंगाई के मुद्दे।
खबर है कि सोनिया से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ सभी को एकजुट होना होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया से हमारी बात विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर हुई है। इस मुलाकात के बाद सोनिया और ममता बनर्जी काफी खुश नजर आईं, लेकिन देखना होगा कि ममता की रणनीति कितनी कारगर सिद्ध होती है।
बता दें कि मुलाकात से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगले विधानसभा में संयुक्त रूप से लड़ने का विचार है। एक मंच बनाना होगा। उन्होंने कहा कि सोनिया जी भी चाहती हैं कि विपक्ष एकजुट हो। वहीं, यह पूछे जाने पर संयुक्त मंच का नाम क्या होगा। ममता बनर्जी ने कहा कि अभी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है और हो-हल्ला शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जीडीपी की स्थिति बहुत खराब है। अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि खेला अभी खत्म नहीं हुआ है। अब पूरे देश में खेला होगा। बीजेपी के खिलाफ सभी एकजुट होकर लड़ाई लड़े। इसके साथ ही ममता ने 2024 में सत्ता पाने को विपक्ष का उम्मीद करार दिया।