Published on April 13, 2024 4:27 pm by MaiBihar Media

लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के विरोध की खबरें आये दिन अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं। इस कड़ी में अब मामला मुंगेर से सामने आया है, जहां जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह का अपने ही संसदीय क्षेत्र में भारी विरोध हुआ है।

बता दें कि मुंगेर की सीट जेडीयू के खाते में गई है। इस सीट से सांसद ललन सिंह को जेडीयू ने इस बार भी अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद ललन सिंह चुनावी मैदान में उतरकर लोगों को अपने पक्ष में गोलबंद कर रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह को भारी विरोध झेलना पड़ा।

यह भी पढ़ें   जातीय गणना को लेकर जारी हुई गाइडलाईन, गलत जानकारी देने पर होगी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक जेडीयू सांसद ललन सिंह शुक्रवार को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के टीकारामपुर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। जहाँ वे पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति बना रहे थे, तभी वहां मौजूद एक पंचायत प्रतिनिधि ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और ललन सिंह के खिलाफ सैकड़ों लोगों के बीच अपनी पूरी भड़ास निकाल दी। ललन सिंह मंच पर बैठकर चुपचाप सबकुछ देखते रहे।

गुस्से में जनप्रतिनिधि ने ललन सिंह पर आरोप लगाया कि पांच साल बीत गए लेकिन आजकर तक कोई काम नहीं किए। सत्ताधारी जेडीयू के ढाई साल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहे लेकिन क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। आसपास बैठे लोग गुस्से में आए जनप्रतिनिधि को शांत कराने की कोशिश करने लगे लेकिन वह लगातार ललन सिंह की पोल खोलते रहा।

यह भी पढ़ें   भाजपा के साथ मिलकर यूपी के चुनावी मैदान में उतरेगी जेडीयू
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.