Published on September 28, 2022 4:17 pm by MaiBihar Media
दिल्ली में वल्लभ भाई पटेल भवन स्थित राजद कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को नामांकन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये किया। लालू यादव 12 वीं बार फिर से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिये जाएंगे। आपको बता दें कि अगले दिन 10 अक्टूबर को नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन होगा, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पेश प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बताते चले कि लालू प्रसाद यादव कुछ दिनों से पटना में ही रह रहे थे हालांकि नामंकन के लिये लालू यादव पहले ही दिल्ली पहुंचे हुए हैं।
मालूम हो कि 5 जुलाई 1997 से लगातार लालू यादव राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इस बार भी वो अकेले नामांकन करेंगे और बुधवार को ही निर्वाचन की सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का घोषणा कर दी जाएगी। इसके लिये राजद के कई वरीय नेता, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, दोनों निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी और चितरंजन गगन भी दिल्ली गये हैं। हालांकि 10 अक्टूबर को लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की विधिवत घोषणा की जाएगी। 9 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं पार्टी के खुले अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।