Published on September 6, 2022 1:24 pm by MaiBihar Media
बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। इसकी जानकारी खुद सुरेश रैना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से दी है। आपको बता दें कि इससे पहले रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया था। जिसके बाद वो घरेलू मैचों में खेलते हुए नजर आए। साथ ही आइपीएल में भी उन्हें खेलते हुए देखा गया था। वहीं इसके आइपीएल के पीछले सीजन में रैना को किसी भी फ्रेंनचाइजी कंपनी ने नहीं खरीदा था। सुरेश रैना ने अपने ट्वीट कर लिखा है कि- देश व यूपी के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। अब मैं क्रिकेट के सभी फॉरमेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। साथ ही BCCI, UPCA Cricket, ChennaiIPL राजीव शुक्ला और मेरे फैंस जो हमें इतना सपोर्ट किए उनका शुक्रिया।