Published on August 13, 2022 11:03 am by MaiBihar Media
बिहार में नदियों में लगातार बढ़ते जलस्तर की वजह से 29 जिले बाढ़ग्रस्त है। हालांकि मानसून के समय भले ही कम बारिश हुई हो लेकिन नदियों का जलस्तर काफी उफान पर रहा। जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दियारे के इलाके में रहने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन जिलों को बाढ़ग्रस्त किया गया है घोषित
गोपालगंज
सिवान
सहरसा
सारण
सुपौल
वैशाली
शेखपुरा
बक्सर
भागलपुर
मधेपुरा
शिवहर
नालंदा
पटना
भोजपुर
सीतामढ़ी
पूर्वी चम्पारण
मुजफ्फरपुर
पश्चिमी चम्पार
बेगूसराय
दरभंगा
मधुबनी
समस्तीपुर
पूर्णिया
कटिहार
अररिया
किशनगंज
खगड़िया
लखीसराय
आपकों बता दें नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को नदियों के उफान से परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, गंडक, बागमती, गंगा आदि के कई क्षेत्रों में जलस्तर काफी ऊंचा रहा। लोगों को इस बात कि भी चिंता सता रही थी कि इस बार भी जान माल का काफी नुकसान होने वाला है पर इस बार पिछले साल के मुकाबले लोगों को कम परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं गोपालगंज जिले के कई इलाकों मे अब भी बाढ़ का पानी जमा हुआ है। दियारे के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।