Published on August 7, 2022 1:32 pm by MaiBihar Media
छपरा के मकेर में गुरुवार को शराब पीने से 13 लोगों की मौत का मामला अबतक शांत नहीं हुआ कि वैशाली के पांच अलग-अलग प्रखंडों में छह लोगों की जान चली गई। आपको बता दें कि 15 लोग शराब पीने से अब भी मौत व जिंदगी के बीच झूल रहे है। शराब पीने से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में अया व आनन-फानन में संबंधित गांव के लिए अधिकारी रवाना हुए। पुलिस ने पहले जहरीली शराब से मौत को नकारा लेकिन जैसे ही शराब पार्टी की तस्वीर सामने आई। पुलिस के हाथ पांव फुलने लगे। इस घटना के बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए 20 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
महुआ, सहदेई, राजापाकर, राघोपुर व जंदाहा में हुई है मौत
आपकों बता दें कि महुआ, सहदेई, राजापाकर, राघोपुर व जंदाहा में जहरीली शराब पीने से एक-एक कुल 6 लोगों की हुई मौत का मामला सामने आया है। बताया गया कि महुआ थाना क्षेत्र के भदवास गांव के रहने विकास चौधरी सहदेई के नयागंज स्थित अपने ससुराल में छठी जन्मोत्सव में शामिल होने गया था। उसने अपने साढू व किसान सलाहकार के पद पर कार्यरत सुनील चौधरी के साथ शराब पी थी। पार्टी में मछली-चावल खाया था। खा-पीकर विकास अपने घर आ रहा था तभी रास्ते से ही उसे उल्टी शुरू हो गई थी। घर में उसकी मौत हो गई। वहीं उसके साढू सुनील चौधरी की भी मौत हो गई। तीसरी और चौथी मौत जंदाहा थाना क्षेत्र के धंधुआ गांव में हुई है। जहां प्रमोद सिंह के पुत्र करण और उसके दोस्तों ने साथ में शराब पी थी। जिसमें करण व उमेश की मौत हो गई। तीसरी घटना राजापाकर की है।
थाना क्षेत्र के चौसीमा कल्याणपुर निवासी महताब राय का पुत्र मुन्ना कुमार 20 वर्ष की जहरीली शराब पीने से इलाज के दौरान मौत हो गई है। मुन्ना अपने पांच दोस्तों के साथ दारू पार्टी की थी। दारू पार्टी का फोटो भी वायरल हो गया है। पार्टी में शामिल झखराहा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य स्वर्गीय रमेश राय के पुत्र विपिन कुमार, चंदन समेत अन्य की हालत अत्यंत गंभीर है। चौथी घटना राघोपुर से है। जुड़ावनपुर बरारी गांव निवासी कारु राय के बेटे राजू राय की पटना के प्राइवेट हॉस्पीटल में इलाज के दौरान मौत हुई है।
ग्रामीणों ने बताया है कि थाना क्षेत्र के शिवनगर बिंदा चौक के पास गुरुवार की रात हरिचंद्र राय व राजू राय ने चौक से शराब खरीदी और वहीं स्थित पुलिया पर बैठकर दोनों ने पी थी। शराब पीने के दो घंटे बाद दोनों को उल्टी होने लगी। दोनों को उसके परिजनों ने स्थानीय ग्रामीण डॉक्टरों से इलाज करवाया। हालत बिगड़ने पर पटना के 90 फीट रोड स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां शनिवार की दोपहर हरिचंद्र राय की मौत हो गई। राजू राय की हालत गंभीर है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।