Published on August 3, 2022 1:34 pm by MaiBihar Media
आठ महीने पहले अहमदाबाद से ट्रांसफर होकर आए भागलपुर जिले के SBI मेन ब्रांच, खंजरपुर के सहायक प्रबंधक कुमार कुणाल (35 वर्ष) ने सोमवार की रात अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कुणाल ने राजवीर टावर के फ्लैट नंबर 203 में फांसी लगाई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी और तीन साल के बेटे के साथ इसी फ्लैट में रहते थे। जानकारी के अनुसार कुणाल की पत्नी अन्नू ने सोमवार की शाम अपने पति के खिलाफ मारपीट का मामला स्थानीय थाने में दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुणाल को पूछताछ के लिए मंगलवार की सुबह थाने में बुलाया । आशंका जताई जा रही है कि इसी बात को लेकर उन्होंने अपनी जान दे दी। उनका शव घर में पंखे के रॉड से लटका हुआ पाया गया।
अन्नू ने बताया कि सोमवार की रात कुणाल बैंक से आकर रोज की तरह खाना खाया और बच्चे के साथ रात 11 बजे तक खेलते रहे। उसके बाद वह दूसरे कमरे में सोने चले गए। मंगलवार की सुबह जब बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए कुणाल को उठाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी जब वह नहीं उठे तो फ्लैट के गार्ड को फोन कर इस बात की जानकारी दी। कुछ देर बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बरारी पुलिस पहुंची और दरवाजा को तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो देखा कि कुणाल का शव लटका हुआ है। कुणाल पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा रोड के रहने वाले थे, जबकि उनकी पत्नी अनीसाबाद की रहनेवाली है।
भागपुर पहुचे कुणाल के भाई सागर दास ने कहा कि कुणाल का घुटना बिछावन को छू रहा था। उन्होंने आशंका जताई कि कुणाल की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करे। पोस्टमार्टम हाउस में कुणाल के साथ काम करने वाले उनके साथी प्रकाश ने बताया कि वह सोमवार की रात आठ बजे तक बैंक में काम कर रहे थे। उनके चेहरे पर किसी तरह का तनाव नहीं दिख रहा था।