Published on July 11, 2022 11:43 am by MaiBihar Media
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बिहार आने वाले हैं। इस बीच समस्तीपुर से बड़ी खबर तब सामने निकल कर आई जब प्रधानमंत्री पोर्टल पर विगत दिनों पीएम को धमकी व अभद्र टिप्पणी लिखने के मामले में जिला पुलिस की ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान जिले के मोहनपुर ओपी के चपरा गांव से रूदल राय के रूप में हुई है। युवक पटोरी में ही एक बैंक के एटीएम में प्राइवेट गार्ड के रूप में काम करता है। शनिवार देर रात युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी कुछ बताने से परहेज कर रही है। उधर, युवक द्वारा प्रधानमंत्री के पोर्टल पर धमकी भरे अभद्र टिप्पणी के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। चर्चा है कि सरकारी नौकरी नहीं मिलने से युवक परेशान था।
युवक प्रधानमंत्री के पोर्टल पर धमकी व अभद्र टिप्पणी क्यों की इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। जिला मुख्यालय से पुलिस अधिकारियों की एक टीम पटोरी जाकर गिरफ्तार युवक से पूछताछ की है। स्थानीय थाने की पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने मामले की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पटोरी एवं मोहनपुर ओपी पुलिस की टीम को तैयार किया व टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है।