Published on July 6, 2022 2:12 pm by MaiBihar Media
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना आयेंगे। उनके स्वागत के लिए अभी से तैयारियां शुरु हो चुकी है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे। वे भारत अमृत महोत्सव तथा बिहार विधान सभा भवन शताब्दी समापन समारोह में भाग लेने के लिए बिहार आ रहे हैं। इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री 12 जुलाई को शाम में पटना पहुंचेंगे और विधान सभा परिसर में निर्मित बिहार विधान सभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे।
आगे सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री बिहार विधान सभा संग्रहालय और विधायक अतिथि निवास का शिलान्यास करेंगे। साथ ही विधान सभा परिसर में कल्पतरू पौधे का रोपण तथा शताब्दी स्मृति उद्यान का नामकरण भी करेंगे। उनके कार्यक्रम के लिये परिसर के मैदान में बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद विधान सभा परिसर में किसी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी। इससे पूरे देश में एक नया संदेश जायेगा।
पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विधान सभा के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने ये जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री की यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की बिंदुबार और गहन समीक्षा की। 9 जुलाई तक शताब्दी स्मृति स्तंभ का कार्य पूर्ण कराने सहित प्रधानमंत्री की आगवानी सुरक्षा आमंत्रण कार्यक्रम साल पर सभी व्यवस्थाये, विदाई आदि सभी बिंदुओं पर मुख्य सचिव को अपने स्तर से अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।