Published on June 23, 2022 1:54 pm by MaiBihar Media
ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। इसी पेशी को लेकर कांग्रेस की अध्यक्ष ने कुछ और समय की मांग की है। सोनिया गांधी ने पत्र लिखकर कहा कि उनकी पेशी की तारीख को पूरी तरह स्वस्थ होने तक अगले कुछ हफ्तों के लिए बढ़ा दिया जाए। ईडी ने आज 23 जून को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।
आपकों बता दें कि कोविड से जुड़़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते सोनिया को हाल ही में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें सोमवार की शाम छुट्टी मिली। चिकित्सकों ने फिलहाल उन्हें घर में ही रहने की सहला दी है। नेशनल हेराल्ड मामले में ही ईडी ने राहुल गांधी से पूछताछ की है।