Published on June 21, 2022 11:59 am by MaiBihar Media
प्रधानमंत्री दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं। राज्य में योजनाओं की लॉन्चिंग के मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन को लेकर कहा कि कुछ फैसले और सुधार शुरुआत में भले खराब लगते हैं, लेकिन लंबे वक्त में उनसे देश को फायदा होता है। सुधारों का रास्ता ही हमें नए लक्ष्यों की ओर ले जा सकता है।
बीके सिंह ने कहा- आपको आने के लिए कौन कह रहा
अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी विरोध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हुए बीके सिंह ने कहा कि एक एक स्वैच्छिक योजना है। जो आना चाहते हैं वे आ सकते हैं। आपको आने के लिए कौन कह रहा है? आप बसें और ट्रेन जला रहे हैं, किसी ने कहा है कि आपको सेना में ले जाया जाएगा?
आपकों बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर बिहार सहित अन्य राज्यों के युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों में आग लगा दी तो कई जगहों पर उग्र पदर्शन किया गया। जिसमें विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। वहीं इस विरोध प्रदर्शन को लेकर कई ट्रेनों को निरस्त किया गया। जिससे यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।