Published on June 20, 2022 10:58 am by MaiBihar Media

अग्निपथ योजना को लेकर देश में हो रहे भारी बवाल के बाद तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने काफी नाराजगी जाहिर की। साथ ही कहा कि सेना की नींव अनुशासन है। आगजनी, तोड़फोड़ करने वालों लिए यहां कोई जगह नहीं है। अग्निवीर बनने के लिए आवेदन करने वाले सभी युवाओं को अंडरटेकिंग देना जरूरी होगा। यह प्रमाणित करना होगा कि अभ्यर्थी विरोध, आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा का हिस्सा नहीं था। इसके लिए युवाओं को पुलिस से सत्यापन करना अनिवार्य होगा । यदि किसी उम्मीदवार के खिलाफ कोई केस होगा तो वह सशस्त्र बलों में शामिल नहीं हो सकेगा।



अग्निपथ योजना को लेकर देश में अब भी कई जगह पर विरोध प्रदर्शन जारी है। युवाओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस योजना से सभी देश के युवा जो सेना में जाने की तैयारी कर रहे थे उनमें निराश है। सरकार की यह योजना युवाओं को बर्बाद करने के लिए लाई गई है। एक युवा जो सेना में जाने के लिए दिन रात मेहनत करता था उसके सारे अरमान पर पानी फिर गया है। महज चार साल की सेवा का मौका देने का कोई मतलब नहीं है।

यह भी पढ़ें   जहानाबाद में बस व ट्रकों को किया आग के हवाले, टेहटा ओपी पर पथराव
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.