Published on June 1, 2022 1:10 pm by MaiBihar Media
छपरा जिले में सोशल मीडिया पर लाइव आकर जातिगत अपशब्द कहना पांच युवकों को काफी महंगा पड़ गया है। इसे देखकर गांव के लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने सभी को पकड़कर सिर पर जूता रख पूरे गांव में घुमाया। बात इतने पर ही नहीं रुकी इसके बाद पंचायत बुलाई गई जहां से इन उन पांचों को 11 माह के लिए गांव से बाहर भी किया गया है।
गड़खा के मिठेपुर पंचायत का है मामला
मामला गड़खा प्रखण्ड के मिठेपुर पंचायत का है। जहां बिंद समाज के पांच लड़के फेसबुक पर लाइव आते है, विशेष जातियों को अपशब्द कहते हैं, यह वीडियों अन्य समाज के लोगों के हाथ लगी जिसके बाद गांव के लोग आगबबूला हो गए। तभी गांव के समस्त ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने उन पांचों लड़कों पंचायत में बुलाया। जहां पांचों युवकों को उनने सर सर पर जूता रखा जाता है और उनसे कबूल कराया जा रहा है कि उनसे गलती हुई है। वे सभी इस गलती को मान भी लेते है और वे दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे । इसके बाद युवकों को सर पर जूता रखकर पूरे गांव में घुमाया जाता है। जिसके बाद पंचायत उन्हें 11 महीने के लिए गांव से बाहर रहने की सजा सुनाती है।
लड़कों के घर पुलिस को भेजा गया है
इस पूरे प्रकरण के बाद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बिंद समुदाय के उन लड़कों के घर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है। अगर उनके द्वारा कोई शिकायत की जाती है तो इस मामले में कार्रवाई जरूर की जाएगी।